लायंस क्लब इंटरनेशनल के रीजन क्रांन्फ्रेस में लायंस क्लब बांदीकुई कोहिनूर की अध्यक्ष लायन आयुषी विजय को सम्मानित किया गया।
सचिव लायन दीपशिखा शर्मा ने बताया कि कांन्फ्रेंस मीटिंग में पढ़ाई कार्यक्रम भरतपुर में आयोजित हुआ। इसमें मुख्य अतिथि मेल्टीपेल काउंसलिंग चेयर पर्सन पूर्व प्रांतपाल लायन शकुंतला गोयल, मुख्य वक्ता पूर्व प्रांतपाल एवं मुख्य प्रशासक लायन विनोद गोयल की मौजदूगी में लायंस क्लब बांदीकुई की अध्यक्ष लायन आयुषी विजय को पिन लगाकर सम्मानित किया गया।
फोटो: लायंस क्लब कोहिनूर के सदस्यों का किया सम्मान
बांदीकुई लायंस क्लब इंटरनेशनल के रीजन की भरतपुर में आयोजित हुई कांफ्रेंस मीटिंग में लायंस क्लब कोहिनूर के सदस्यों का सम्मान किया गया।
लायंस क्लब बांदीकुई कोहिनूर की अध्यक्ष लायन आयुषी विजय ने बताया कि भरतपुर में आयोजित हुई कांफ्रेंस में पढ़ाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मेल्टीपल काउंसलिंग चेयरपर्सन पूर्व प्रांतपाल पीएमजेएफ लायन शकुंतला गोयल, मुख्य वक्ता पूर्व प्रांतपाल एवं मुख्य प्रांतीय प्रशासक पीएमजेएफ लायन विनोद गोयल ने लायंस क्लब कोहिनूर के सदस्यों के पिन लगाकर सम्मान किया।
बांदीकुई| लायंस क्लब कोहिनूर की अध्यक्ष आयुषी विजय को सम्मानित करती पूर्व प्रांतपाल।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के रीजन क्रांन्फ्रेस में लायंस क्लब बांदीकुई कोहिनूर की अध्यक्ष लायन आयुषी विजय को